There are many such relationships in the world in which we get to see a lot of love. One such sweet relationship is between girlfriend and boyfriend. This love relationship progresses towards the beginning of a new life. A few lines for this lovely relationship with love shayari for girlfriend in hindi.
Best Love Shayari for GF in Hindi 👇
खरीदार तो लाखो है इस दिल के
मगर इस दिल में तुम बसती हो
कीमत हीरे से महंगी है इसका
इसमें धड़कन नहीं तुम धड़कती हो।
मै तुमसे दूर कैसे रह पाऊंगा
तुम्हारी बातो को भूल कैसे पाऊंगा
मै तुम्हारे बिना एक पल नहीं रह पाता
फिर तुम्हें छोड़ कर कैसे जाऊंगा।
ये तुम्हारा बेवजह रूठ जाना ही तो है
जो मेरा प्यार तुम्हारे लिए और बढ़ाता है
अब जल्दी से मान भी जाओ
नमकीन नखरे देखे बिना भी रहा नहीं जाता है।।।
बसा ले तुझे जिसको दिल में बसाना है
मेरी उल्फत में तेरा ही नाम होगा
आना जब कभी ज़िंदगी में गम हो
अब भी इस दिल पर तेरा नाम है और
तब भी दिल पर तेरा ही नाम होगा।।।
सुनो तुमसे एक बात कहनी है
तुम गुस्सा तो नहीं करोगे ना
नहीं रहा जाता तुम्हे देखे बिना
तुम मेरी ज़िंदगी में आओगे ना।।।
love shayari for gf
हा गुस्सा ज्यादा है मुझमें छोटी सी बात नहीं सहता
गलती तेरी ही है जो मनाने की आदत बना ली है
नहीं देख सकती नाराज मुझे जानता हूं इसीलिए
तुझे ज़िन्दगी और ज़िन्दगी को चाहत बना ली है।।।
कितनी खूबसूरत है ये मुस्कान तेरी
किसी रोते को भी मना लेती है
सोचता हूं कि हरा दूंगा तुझे अपनी बातो से
मगर तेरी पहली मुस्कान ही मुझे हरा देती है
बेरंग इश्क़ का मज़ा ही कुछ और है,
एक तरफा प्यार का सजा ही कुछ और है,
हमने भी करके देखी मोहब्बत तुमसे,
तेरे प्यार का नशा ही कुछ और है।।।
तेरे साथ करनी जो बात बाकी है
हमारी मोहब्बत कि अभी वो रात बाकी है
गुजारी है हमने जो साथ में सारे पल
अभी तो उस पल की शुरुआत बाकी है।।।
ऐ चांद तू बदल ले अपना रास्ता
इधर तेरी रोशनी भी उतर जाएगा
जब निकलेगी छत पर मेरी महबूबा
उसकी चमक में तू नजर नहीं आएगा।।।
Nice Lines
LikeLiked by 1 person
so nice
LikeLike
बहुत ही खूब
LikeLiked by 1 person