Cute love shayari in hindi for girlfriend-Boyfriend, बेस्ट लव एसएमएस उद्धरण। हेलो फ्रेंड्स, यहां आपको लव स्टेटस कलेक्शन हिंदी में मिलेगा। प्यार एक अद्भुत एहसास है जो हमारे दिल द्वारा अनुभव किया जाता है। हर कोई चाहता है उसके लिए बेस्ट लव हार्ट टचिंग शायरी
सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।
न कोई किसी से दूर होता है
न कोई किसी के करीब होता है
वो खुद ही चल के आता है
जो जिसका नसीब होता है
जब भी देखता हु तुम्हे
लगता है ये दिन नया है
निगाहें तुमको देखना चाहती है
मेरे दिलको ये क्या हुआ है
नज़र चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताऊँ इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतज़ार करना
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है।
न रूठना हमसे हम मर जायेंगे,
दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे,
प्यार किया है हमने कोई मज़ाक नहीं
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे
जब धड़कनो को थाम लेता है कोई,
जब खयालो में नाम हमारा लेता है कोई,
यादे तब और यादगार बन जाती है,
जब हमें हमसे बेहतर जान लेता है कोई.
तुझे अलग सोचु तो अजीब लगता है,
ये दोस्ती ये चाहते ये मोहबत सब क्या है,
तू तो मुज्ज़हए मेरा नसीब लगता है.
कुछ रहे ना रहे तेरी मोहब्बत का सहारा रहे,
प्यार मैं डूबा, हमशा ये दिल हमारा रहे,
खुशियां तेरी, सारे घूम मेरे हो दुआ यही है,
आँखों में सदा चेहरा तुम्हारा रहे
इश्क मोहब्बत तो सब करते हैं,
गम-ए-जुदाई से सब डरते हैं,
हम तो इश्क करते हा ना तो मोहब्बत,
हम तो बस आपकी एक मुश्कुराहत पाने के लिए तरसते हैं।
उदासी नहीं होना क्यों की मैं साथ हूं,
सामने न सही पर आस-पास हूं,
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखेंगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं!
तेरे बिना टूटकर बिखर जाएंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जाएंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी मार जाएंगे,
तुम्हें पा लिया तो मार्कर भी जी जाएंगे।
तेरी मेरी बने तो कैसे बने?
तुझे निभाना नहीं आटा,
मुझे भुलाना नहीं आटा।
प्यार था, मोहब्बत थी, अदा थी,
सब कुछ था उसमे।
वफ़ा होती से कयामत होती।
मत किया कर ए दिल,
किसी से मोहब्बत इतनी।
जो लोग बात नहीं करते,
वो प्यार क्या करेंगे?
गल्ती उनकी नहीं,
कसूरवार मेरी गरीब थी,
दोस्तो...
हम अपनी औकात भूलकर,
बड़े लोगों से दिल लगा बैठे।
तुम रख ना सकोगे,
मेरा तोहफा संभल कर।
वर्ना मैं अभी दे दूं,
जिस्म से रूह निकलकर।
love shayari in hindi for girlfriend
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं! पर जो तुमसे है वो किसी और से नही!
मैंने खुदा से एक दुआ मांगी दुआ में अपनी मौत मांगी खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूं मैं पर इस्तेमाल क्या कहूं जैसी तेरी लंबी उमर मांगी
ऐ बारिश जरा थाम के बरस,
जब मेरा यार आ जाए तो जाम के बरस,
पहले ना बरस की वो आ ना सके,
फिर इतना बरस की वो जा ना सके...
ना कोई किसी से दूर होता हैना कोई किसी से क़रीब होता है,मोहब्बत खुद चल कर आती हैजब कोई किसी का नसीब होता हैदिल की बातें कहने को दिल करता हैदर्द-ए-जुदाई को सेहने से दिल डरता हैक्या करें किस्मत में हैं दूरियांवर्ना हमारा तो आपके दिल में रहने को दिल करता है
हर बार आपकी सलामती की दुआ करेंगे
तेरी आरज़ू में अपनी हस्ती फ़नः करेंगे
तुम चाहे दमन बचालो हम से लेकिं
हम मरते दम तक से वफ़ा का.रेंगे
मुबारक हो तुमको ये खुशी भरी रात,
साजन लेने आए हैं सजनी का हाट,
सलामत रहे दोनो की ये जोड़ी,
रहे दुलाह दुल्हन हमेशा साथ….
तेरे नाम से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तुम मेरे पास नहीं फिर भी,
तुम्हारी याद से मोहब्बत की है,
कभी तुम ने भी मुझे याद किया होगा,
मैंने उन लम्हों से मोहब्बत की है,
तुम से मिलना तो एक ख्वाब सा लगता है,
मैने तुम्हारे इंतजार से मोह
शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी में क़ैद कर लेंगे
कभी सुनाओ हमें अपनी आवाज
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे...
आती है जब याद तेरी तो तेरी यादों में हम खो जाते है आजकल तुझे सोचते सोचते ही हम सो जाते है
मुकद्दर का गरीब, दिल का अमीर था,
मिल कर बिछड़ना मेरा नसीब था,
चाहकर भी कुछ कर ना सके हम,
घर जलता रहा और समुद्र करीब था।
जल्दी दिलो में गम भी है,
मुस्कान कभी कभी नाम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हांसी कभी ना रुके,
क्यों आपकी मुस्कान के दीवाने हम भी हैं...
जिंदगी बहुत कुछ सिखती है,
कभी हसती है कभी रौलती है,
खुद से भी ज्यादा किसी पर विश्वास मत कर्ण,
क्यूकी अंधेरे में तो परचाई भी साथ छोड जाती है…
लोग दुबते हैं तो समुंदर को दोष देते हैं
मंजिल ना मिले तो किस्मत को दोष देते हैं
खुद तो संभल कर चलते नहीं
जब लगती है ठोकर तो पत्थर को दोष देते हैं...
हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं।
Post a Comment