Romantic Shayari in Hindi

 Read here Romantic Shayari in Hindi (रोमांटिक शायरी). हमारे पास फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए नवीनतम रोमांटिक शायरी, रोमांटिक एसएमएस, प्यार भरी शायरी और रोमांटिक स्थिति का एक सुंदर संग्रह है। अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर करें ये अनोखी हिंदी Romantic Shayari


वो ज़रा निगाहें तो उठायें , 

      कह दूं मैं प्यार का सलाम ...

और निगाहें झुकने से पहले ही ,

       सरी उम्र लिख दूँ उनके नाम ...


शिकायतों की पाई - पाई जोडी थी

                  मैंने ,

     उसने गले से लगा कर 

सारा हिसाब रखराब कर दिया...!


तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा …

तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही, 

जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा ।

 

❝😎😋😜❞

❛आज भी चाँद को देखकर

मुझे अक्सर तेरी याद आती है,

ख्वाब में अब भी'तेरा चेहरा और 

आईने में 'तेरी सुरत नजर आती है।❜


कैसे ☝ हो #‎जाऊँ 😌 #‎मैं_तुम 👦 से #‎जुदा , 😔

 #‎धडकन_के_बग़ैर 💓 कोई #‎जिन्दा_रह ☝ सकता है #‎भला .... ? 😘👩


प्यार हो जाता है करता कौन हैं ? हम तो कर💞 देंगे प्यार में जान भी कुरबान❤️.. लेकिन पता तो चले कि.. हम से प्यार करता कौन हैं💚 


Romantic Shayari in Hindi

जाने क्या 💖💓कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में,  नजर अंदाज जितना करो …  नज़र उस पे ही पड़ती है….💞 💞 


उनकी चाल😘😎 ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए  अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे 😘 😘 


तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।💕💗❤️💖 


🎭👧🏻👈🏻तेरे लिए 🌏दुनिया 🚶🏻छोड़ दी है 👧🏻👈🏻तुझपे ही 😘सांस आके ☺रुके मैं 👧🏻👈🏻तुझको ❔कितना 😘चाहता हूँ ये 👧🏻👈🏻तू कभी 😰सोच ना सके... 



🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻 शायर तो हम है शायरी बना देंगे आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे| कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़ आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे.|| 🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼 


वादा रहा... हम तो यहीं हैं तेरी ख़ातिर.....

पर तू निभा सकेगा.... पता नहीं मुझे...


लब्ज़ों से रूठ जाना.... आदत सी है उसकी.....

हमें देखनें का मन हो.... तो वो बात नहीं करती...

Romantic Shayari in Hindi

वो सच नहीं है 'मैकू'...जो तू सोच रहा है....

हर सख़्श यहाँ... कुछ-न-कुछ.... सोचता ही है...


पायल भी उनकी... समझदार है 'मैकू'

जो... कभी वो नाराज़ हों.... पायल की आवाज़ से समझ जाता हूँ मैं...


आपके हँसने का इरादा.... क्या है....

ये जो बात.... मुझमें है... ऐसा तो नहीं.... बराबर वाली आग है.....

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post