Tap to Read ➤

महाशिवरात्रि को खास बनाने के लिए इस शायरी का उपयोग करें-2023

इन शायरियों के जरिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को इस महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दें।
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है…
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है…
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुवात,
बोलो ॐ नमः शिवाय…..!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं
हर हर महादेव
कोई कहे तू काशी में है कोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा तू था मेरे पास
तेरे बल से मैं बलवान बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरनो में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण
बजते हैं डमरू भस्म से होता हैं शृंगार
इतने अद्भुत ढंग से सजते हैं महादेव मेरे।
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक
शक्ति अनेक शिवशक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक।