Tap to Read ➤

Zindagi Shayari

आज की स्टोरी में Zindagi Shayari का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
जिंदगी में जितने कम लोग होते है
सुकून उतना ही ज्यादा मिलता है..!
जिंदगी खुशी और उम्मीद का एक मेला है
गमो की राहो में यहां हर कोई अकेला है..!
जिंदगी बड़ी ही हसीन है दोस्तो
बस जीने के सिद्धांत को बदलो..!
अपनी ही जिंदगी से मैं
आज रूबरू करने लगी थी
जुगनू को ही तकदीर
समझकर मैं बढ़ने लगी थी..!
एक तूफ़ान उठता है
हर रोज मेरे भीतर
और सुकून को कही
दूर उड़ा ले जाता है..!
क्या हुआ करता था मैं
और क्या अब हो गया हूं
बच्चा भी हूं में कही में
या पूरा ही खो गया हूं..!
ZINDAGI एक खेल है
इसे हर रोज एक नए तरीके से
खेलना हमे #sikhana होगा !
जिंदगी ख्वाहिशों की एक खुली #Kitab है
जिंदगी #Sanson और तन्हाइयो का हिसाब है !
More shayari