Romantic Love Shayari Hindi Mein 

❝❞❛आज भी चाँद को देखकरमुझे अक्सर तेरी याद आती है,ख्वाब में अब भी’तेरा चेहरा और आईने में ‘तेरी सुरत नजर आती है।❜

प्यार हो जाता है करता कौन हैं ? हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान.. लेकिन पता तो चले कि.. हम से प्यार करता कौन हैं 

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए  अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे  

तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता। 

नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की.

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.

Click Here