मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दियालेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाईके सिवा कुछ और नही दिया..!
पिंजरे से आजाद क्या हुआउड़ना भूल गया मैं खुद कोबेहतर बनाने की तलाश मेंअपनो को भूल गया मैं..!
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गएतुझे पाने की चाहत मेंबेनाम हो गए..!
अपने जज्बातो की कदर कीजिएजनाब सुना है लोग यहांअल्फाजो से खेला करते है..!
मैं तो वो टूटता तारा थाजो खुद टूट कर भी तुम्हारेहर ख्वाब को पूरा करना जानता था..!
ना जाने क्यो इन आंखोंमें नमी सी महसूस होती हैतेरी मोहब्बत की यादो मेंमेरे दिल की धड़कन तेज होती है..!
News Quote
मेरे दर्द को भी वो मेरीशायरी ही समझते रहेमैं बयान करता गया औरवो वाह-वाह करते गए..!
मेरे खुदा सलामत रखना उनकोजो अभी तुम्हारे पास है क्योकि वोशख्स हमारे लिए बहुत ही खास है..!
Click Here