आज हम आपके लिए लेके आये हैं Attitude Shayari in Hindi जिसकी मदद से पूरी दुनिया को दिखाओ आपका ऐटिटूड एक अनोखे अंदाज में.
हर इंसान का अलग अलग व्यक्तित्व होता है. इस दुनिया में सभी का अलग-अलग Style होता है. इस दुनिया में सभी लोग अपना घमंड नहीं दिखाते, बहुत कम लोग हैं जो एटीट्यूड दिखाते हैं. अक्सर देखा गया है कि हम अपने विचारों और भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाते तो हम शायरी का सहारा लेते हैं.
परंतु हमारे विचारों को सही शब्दों में बयां करने वाली शायरी जब हमें नहीं मिल पाती तो हम बहुत ही निराश हो जाते हैं.
Attitude Shayari in Hindi
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,हम बिछड़ गए तो रोओगे,क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
Attitude Shayari in Hindi
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !
कागजो पर तो अदालते चलती हैहम तो रॉयल छोरे है फैसला On The Spot करते है.
Attitude Shayari In Hindi
बुरे है हम तभी तो जी रहे है अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं.
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
लोग पूछते हैंइतने गम में भी खुश क्युँ हो..?मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरे दोस्त तो साथ हैं.
तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
Attitude Shayari in Hindi
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम.
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.
वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,ज़ात और औकात सबकी.
खामोश हु बेज़ुबान नही,शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है !
Attitude Shayari for Girls
अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग आज भी जिन्दा हैं.
हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..तो वो भी गरम हो जाता है.
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें, दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि, जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं, वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं..
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं..पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे.
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,कुछ लोग औकात भूल गए अपनी शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
हम सिंगल ही सही,जिसकी Girlfriend है,उसने कौन सी लंका जीत ली है.
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.
Attitude Shayari in Hindi
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.
Attitude तो बच्चे दिखाते है हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.
मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.
इतना Attitude मत दिखा पगली मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है.
Boys Attitude Shayari
बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं, वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है.
तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली,हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है !
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.
मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा,हम वो है जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं.
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.
दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं.
न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे.
खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,आपके पास क्या है उसपर नहीं.
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.
Attitude Shayari in Hindi
अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,Khatarnak Attitude Shayariक्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है.
इतना Attitude मत दिखा पगली जिस पावडर से तू मेकअप करती है उससे हम कैरम खेला करते हैं !
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.
मुझे चाहने वालों कीतादात बढती जा रही है,मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं, ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.
मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.
Khatarnak Attitude Shayari
छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे.
वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.
दिल तो आशिको के पास होता है हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं.
भाई बुलाने का हक्क मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है.
सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.
सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है और हमारे खून में सिर्फ जलाना.
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है!
दुश्मन बोला महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,मैंने बोला सस्ती तो मैं शराब भी नहीं पीता.
इतना Attitude मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है।
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो सर्कस में शेर नाचते हैं।
पहचान क्या होती है दुनिया को हम बतायेंगे,
बिना नाम आये थे पर नाम करके ही जायेंगे।
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Boy
कुछ लोग खुद को शेर समझते हैं,
मगर हम वो इंसान हैं जो
शेरो को भी कुत्ते जैसे घुमाते हैं।
सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास,
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं।
पैसे का तो पता नहीं Pagli,
पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया है,
कि वहाँ Paisa नहीं मेरा Naam चलता है।
तेरे जाने का गम नहीं है,
जो मांगे वफ़ा की भीख़ वो हम नहीं हैं।
नहीं चलेगा तेरा घमंड मेरे आगे
मैं आग हूँ मुझसे बनते हैं तुम जैसे अंगारे।
दूसरों को पसंद आना जरुरी नहीं समझता मैं
खुद को पसंद हूँ मेरे लिए बस ये काफी है।
हम दुश्मनों को भी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते, बस नज़रों से गिरा देते हैं।
अब से ज़माने में सिर्फ एक ही काम होगा,
हमारा नाम और दुश्मनों का काम तमाम होगा।