HomeRomantic shayari150+ Best Romantic Shayari In Hindi - रोमांटिक शायरी हिंदी में

150+ Best Romantic Shayari In Hindi – रोमांटिक शायरी हिंदी में

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

See the best collection of Romantic Shayari in Hindi. You can easily download romantic love Shayari images or status and share them on Facebook, Instagram, and WhatsApp. So start reading and spread the love.

Latest Romantic Shayari In Hindi 

Romantic Shayari

सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते.!!🌹

Romantic Love Shayari

दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है

Hindi Romantic Shayari

ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।

ये ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा,
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है,
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।

सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।

Romantic Shayari in Hindi

हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जो
पास होती हो तो थम सी जाती हैं
और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं

Beautiful Romantic Shayari

तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है.!!

Romantic Love Shayari

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.💕

सुर्ख गुलाब सी तुम हो,
जिन्दगी के बहाव सी तुम हो,
हर कोई पढ़ने को बेकरार,
पढ़ने वाली किताब सी तुम हो।

लबों से छू लूँ जिस्म तेरा,
साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे,
मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।

जन्म-जन्म जो साथ निभाए,
तुम ऐसा बंधन बन जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।

दिल में है जो बात होंठों पे आने दे,
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे,
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का,
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।

Very Romantic Shayari In hindi 2023

Romantic Shayari in Hindi

जितना प्यार है आपसे उससे और
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है

Romantic Shayari with Images

बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या

रख लूं नजर में चेहरा तेरा
दिन रात इसी पे मरता रहूं..
जब तक ये सांसे चलती रहें,
मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं…

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।

तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा,
एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,
कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर,
तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा।

कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमें तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है!!

तुझसे रु-ब-रु होकर बातें करूँ,
निगाहें मिलाकर वफ़ा के वादे करूँ,
थाम कर तेरा हाथ बैठ जाऊं तेरे सामने,
तेरी हसीन सूरत के नज़ारे करूँ।

Romantic Shayari

धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो..

Romantic Shayari with Images

मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है.. मै तेरा हूं
बस यही आवाज़ आती है.!

इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता।

कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह ज़बानी कह देंगे।

अगर मैं हद से गुज़र जाऊं तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊं तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के ख़ातिर,
पल भर जो ठहर जाऊं तो मुझे माफ़ करना!!

वादा है जब भी मुझसे मिलोगे,
हर बार इश्क होगा,
मोहब्बत पूरी शिद्दत से होगी,
प्यार बेपनाह होगा।

आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है।

Romantic Shayari In Hindi

Love Romantic Shayari

ये दिल ही तो जानता है
मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए
सांसों की नही तेरी ज़रुरत है!!🌹

Best Romantic Shayari

कुछ खास नही…
इन हाथों की लकीरों में
मगर तुम हो तो…
एक लकीर ही काफी है.

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी ज़ात भूल जाऊं
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।

छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा।

मैं तमाम दिन का थका हुआ
तू तमाम शब का जगा हुआ
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।

गर मेरी चाहतों के मुताबिक
ज़माने की हर बात होती
तो बस मैं होता तुम होती
और सारी रात बरसात होती।

हक़ीक़त ना सही तुम
ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को
चांदनी रात की तरह मिला करो।

Urdu Romantic Shayari

तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है,
तेरी मुलाकात पे मेरा निखरना इश्क़ है।😊

Yaad Romantic Shayari

न होके भी तू मौजूद है मुझमें
क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें❤️🌹😊

Love Romantic Shayari

तेरा इश्क़ भी महंगाई की तरह है,
दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।💞

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ
मैं…मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊँ।

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।

कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है;
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है;
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात;
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है।

हर बार दिल से ये पैगाम आए;
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए;
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम;
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए.

Beautiful Romantic Shayari In Hindi

Love Couple Romantic Shayari

गुलाब जैसी हो,
गुलाब लगती हो,
हल्का सा भी मुस्कुरा दो तो,
लाज़वाब लगती हो…

Old Romantic Shayari

ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है..
मोहब्बत आज भी तुमसे
बेइंतहां… बेहिसाब है.!🌹

तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।

तेरे हुश्न पे कुर्बान हो जाऊ
तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ
ऐसी नज़ाक़त है तेरी सूरत की
की मै तेरा गुलाम हो जाऊ

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

रात गुमसूँ है मगर चेन खामोश नही
कैसे कह दू आज फिर होश नही,
ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही

रात होती है हर शाम के बाद,
तेरी याद आती है हर बात के बाद,
हमने खामोश रहकर भी देखा है
तेरी आवाज आती है मेरी हर सांस के बाद।

Couple Romantic Shayari

जुड़ गई रूह तुझसे ❤️
हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी 😍

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।

तुम्हारा नाम लेने से मुझे सब जान जाते हैं
मै वो खोई हुई चीज हूँ, जिसका पता तुम हो।

हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है!
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है!

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।

Romantic Shayari In Hindi

Beautiful Romantic Shayari

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म..🌹

Love Romantic Shayari

तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूँ
बस यही ख्वाब मैं बार बार देखूँ. ❤️

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है।

तुझे अकेले ही पढ़ूं कोई हमसबक न रहे,
मैं चाहता हूँ तुझ पर किसी का हक न रहे।

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो।

तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को,
तब आ जायेंगे ख्वाबों मे हम उसी रात को।

किस किस को बताऊं हाल मेरा,
सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा..!!

कैसे करूं मैं तुम्हारी यादों की गिनती
सांसों का भी कोई हिसाब रखता है क्या…

कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे,
जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे,…

Hindi Romantic Shayari

दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए,
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए।

Couple Romantic Shayari

मेरा प्यार.. तेरे लिए.. कभी कम नही होगा..
न हालात के साथ.. न दर्द के साथ.. और न उम्र के साथ.!

Sad Romantic Shayari

तेरी चाहत मुकद्दर है मिले या ना मिले…
राहत जरूर मिलती है तुझे अपना सोचकर…

इक मुलाकात करो हमसे इनायत समझ कर,
हर चीज का हिसाब देंगे कयामत समझ कर,
मेरी मोहब्बत पे कभी शक न करना,
हम मोहब्बत भी करते हैं इबादत समझ कर…

बन जाओ मेरी जिंदगी तन्हा हूं मैं,
बसालो दिल की धड़कन में कि तन्हा हूं मैं,
जो तुम नही तो जिंदगी में कुछ भी नही
समा जाओ मुझमें कि तन्हा हूं मैं…

अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखो में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।

वो आँखों से यूं शरारत करते हैं,
अपनी अदाओं से यूं कयामत करते हैं,
निगाहें उनके चेहरे से हटती ही नहीं
और वो हमारी नजरों से शिकायत करते हैं।

तुझे देख लूं तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही,
ना जाने क्यों दिल को सुकून मिलता है।

Romantic Shayari In Hindi with Images

kiss Romantic Shayari

अपने हसीन होठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.!!

New Romantic Shayari

हल्की हल्की सी हंसी,
साफ इशारा भी नही,
जान भी ले गए और
जान से मारा भी नही.!❤️🌹

माना की जायज़ नहीं,
इश्क तुमसे बेपनाह करना,
मगर तुम अच्छे लगे तो
ठान लिया ये गुनाह करना।

तू मोहब्बत नही इबादत है मेरी,
तू जरूरत नही जीने की आदत है मेरी,
बन गया हूं तेरी यादों का कैदी,
अब तो बस तू ही जमानत है मेरी।

True Love Romantic Shayari

तुम्हारी अहमियत का मंजर कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में,
अगर तुम न हो तो, ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।

Sad Love Romantic Shayari

क्या बताऊं उलझने ज़िंदगी की,
तेरे ही गले लगकर, तेरी ही शिकायत करनी है।🌹

Sad Romantic Shayari

बस मुझे अपनी बांहों में सुला लो,
फिर चाहे जितना भी रुला लो…

Love Romantic Shayari

तुझे छुए बिना भी तुझे महसूस किया है,
मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है..🌹

Romantic Shayari

मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है 🥺
जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो ❣️

Sad Romantic Shayari

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखो से,
मैने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले..❤️

Love Romantic Shayari

तेरा हाथ थाम कर ज़िंदगी की राहों पर चलना चाहता हूं,
फिर चाहे खुशी मिले या गम ये मेरा नसीब है.💕

Urdu Romantic Shayari

मत मांगना मेरी लंबी उम्र की दुआ खुदा से,
बस मेरी ज़िंदगी का सफर तब तक का
लिख दो जब तक हम साथ हैं..❤️

Romantic Shayari

तुम किताब ए इश्क़ तो बनो..
पन्नों पर मोहब्बत हम भर देंगे..!!🌹

Ishq Romantic Shayari

क्या करोगे हमसे,
जवाब ए इश्क़ लेकर…
कह तो दिया है…
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे…

Famous Romantic Shayari

उसने पूछा दास्तान-ए-मोहब्बत
क्या होती है, मैने कहा
जिसका होना भी कयामत और
खोना भी कयामत।🌹

Romantic Shayari In Hindi for Couple

कसम की कसम है कसम से,
हमको प्यार है सिर्फ तुमसे।

सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते,
पर यह सच है बिन तेरे हम रह नही पाते।

आओ आज मिलके एक सुलह कर लेते हैं
दिल तुम रख लो तुम्हें हम रख लेते हैं।

चूम लूं तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है
बात ये मेरी नही दिल की फरमाइश है.!

तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ,
हम मोहब्बतों का समंदर ले आते हैं।

Dil करता है तेरे सीने में दिल बनकर रहें,
तुम धड़कनों को संभालों और हम धड़कते रहें।

सपने थे अपनों के, आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
कर्ज़दार रहेंगे इस दिन के हम,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए.!

कहां से लाऊं पक्के सबूत की हम “तुम्हें” कितना चाहते हैं,
दिल-दिमाग-नज़र सब तो तेरी “कैद” में है।

मुमकिन ही नहीं किसी और से दिल लगाना,
तुमसे प्यार इतनी शिद्दत से करते हैं।

नीदें छीन रखी हैं तेरी यादों ने…
गिला तेरी दूरी से करूं या अपनी चाहत से…!

Mohabbat Romantic Shayari in Hindi

धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम,
तरसती हुई निगाहों का इंतज़ार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू,
सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।

चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आइना और तू नजर आये,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

तेरी आँखों में वो कशिश हैं,
जो दिल को छू जाती हैं,
तेरी बातों में वो ख़ुशी हैं,
जो मेरे रूह में समा जाती हैं,

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाएं हमें इतना मजबूर कर दो!!

यूं ही नहीं हम आपके लिए तड़पते हैं,
आप हो ही इतने प्यारे जो हर सांस के साथ हमारे दिल में धड़कते हैं।

क्या कहूं यार मुझे सब्र क्यूं नही आता,
तुझे देखने के बाद मुझसे रहा ही नही जाता।

Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend

जब भी दिल करे मेरे दिल की धड़कने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे प्यार करने की ज़िद्द करता है.

छीन लूँ तुझे दुनिया से ये मेरे बस में नही
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे किसी के बस की बात नही।

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।

बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियां,
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।

हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखरजाएंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतरजाएंगे।

आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जिए तो भी कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आँखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं।

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई …

समुंदर से निकलकर हमें एक किनारा मिला है,
ज़िन्दगी जीने के लिए फिर से एक सहारा मिला है,
बड़ी ही उलझनों में फँसी थी जो ज़िन्दगी,
उस ज़िन्दगी में अब साथ प्यारा मिला है।

जिस्मसे रूह तक जाए वो हकीकत है इश्क
रूह से रूह तक जाए वो इबादत है इश्क़

Yaad Romantic Shayari In Hindi

मुमकिन नही अब तुझे भूल पाना
तेरे इश्क की चाहत अब मेरी
मौत के साथ ही खत्म होगी।

जिक्र करूं उसका, तो रात सोने नही देती
वफ़ा करूं उससे, तो महसूस उसे होने नही देती
इतनी बेदर्द है ये रश्म-ए-मोहब्बत
दूर है वो मुझसे, और जुदा मुझे होने नही देती।।

सांसों में रहकर तुम हमारे मेहमान बन गए,
मुस्कुराए ऐसे की तुम हमारी पहचान बन गए,
लोग पास रहकर भी हमारे ना बन सके,
और तुम दूर होकर भी हमारी जान बन गए..!

नशा शराब का होता तो छूट भी जाता…
लत मोहब्बत की लगी है,
जान के साथ ही जायेगी।

किसी ने हमसे पूछा प्यार क्या है
हमने कहा… प्यार तो वो है
जो हद ने रहकर…बेहद हो जाए…

कलम से लिख नही सकते
उदास दिल के अफसाने
गालिब हम तुम्हें दिल से याद करते हैं,
बाकी तुम्हारे दिल की खुदा जाने.!

खुद नही जानते कितने प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझपे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क़ में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।

Ban jao meri zindagi tanha hun main,
Basalo dil ki dhadkan mein ke tanha hun main,
Jo tum nahi toh zindagi main toh kuch nahi,
Sama jao mujhme ki tanha hun main….. ❤

Hasrat hai sirf tumhe pane ki,
aur koi khwahish nahi is Deewane ki,
shikwa mujhe tumse nahi khuda se hai,
kya zarurat thi tumhe itna khubsurat banane ki..?

Romantic Shayari In Hindi for husband

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

नही है ख्वाहिश की इस जहां या उस जहां में पनाह मिले,
इतना करम कर मेरे खुदा की उससे मुझे प्यार बेपनाह मिले!

कितना प्यार है तुमसे बस ये जान लो,
जिंदगी हो आप मेरी बस बात मान लो,
तुम्हें देने को मेरे पास कुछ भी नही
बस एक जान है जब जी चाहे मांग लो!!

तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है,
पर फ़क्र है मुझे इस बात पे कि, हर कोई मेरी पसंद पर मरता है।

जिंदगी के हर मोड़ पर मुझे तेरा साथ चाहिए,
वक्त कितना भी बुरा हो कट जायेगा,
बस मेरे हाथों में मुझे तेरा हाथ चाहिए..!!

जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में,
तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां.!

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!

मोहब्बत की शम्मा जलाकर तो देखो,
जरा दिल की दुनिया सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो न जाए मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नज़रें मिलाकर तो देखो।

तरस रहे हैं बड़ी मुद्दातों से हम,
अपनी मोहब्बत का इज़हार लिख दो,
दीवाने हो जाए जिसे पढ़ के हम
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।।

Famous Romantic Shayari in Hindi

तुझे देखने को ये दिल तरसता है,
एक तेरे ही इंतजार में ये तड़पता है,
कैसे समझाऊं अपने इस नादान दिल को,
जो मेरा होकर भी सिर्फ तेरे लिए धड़कता है।

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो।

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।

बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..

ख़ामोश रात में सितारे नई होते
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते
हम कभी ना करते याद आपको
अगर आप इतने प्यारे ना होते

खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।

तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

मत कर कोशिश मेरे दिल से
अपनी यादों को मिटाने की,
मेरे उसूल में नही किसी को
अपना बनाकर भूल जाना..!

निकलते हैं आंसू जब मुलाकात नही होती,
तड़पता है दिल जब बात नही होती,
आप याद न आओ ऐसी सुबह नही होती,
हम आपकी भूलकर सोएं, ऐसी रात नही होती।।

तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है,
एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है,
यह दुनिया मुझे जाने, या ना जाने,
तेरी आंखें मुझे पहचाने यही बहुत है।

Love Shayari >>


Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
RELATED ARTICLES

Most Popular