HomeSad shayari95+ Sad Quotes in Hindi | सैड कोट्स इन हिंदी

95+ Sad Quotes in Hindi | सैड कोट्स इन हिंदी

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Sad Quotes in Hindi : दोस्तों सुख दुःख तो हर इंसान के जीवन में लगा रहता है इस दुनिया में ऐसा कोई नही है जो हमेशा सुखी रहता रहता हो । कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं जब हमारे पास कोई नहीं होता तब कुछ लोग Sad Quotes का सहारा लेकर अपने अपने दुःख, तकलीफ, दर्द को किसी दूसरे इंसान के साथ बांटते चाहते हैं ताकि उनके दिल का दर्द थोडा कम हो सके इसी लिए आजकी पोस्ट में हैं आपके लिए हैं Sad Quotes in Hindi जिनको आप अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया में शेयर कर सकते हो ।

Sad Quotes Hindi

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !

Sad Quotes in Hindi

एक वक़्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सब कुछ खत्म हो जाता है,
मगर बाते ही नहीं होती !

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !

Sad Quotes Hindi

भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें !

Best Sad Quotes in Hindi

दुनिया में ऐसा ही होता है,
जिसे हम चाहते है,
वो किसी और को चाहता है !

कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता !

Best Sad Quotes Hindi

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।

खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं !

Sad Quotes in Hindi

हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है !

Very Sad Quotes in Hindi

अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,
तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता !

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं !

Sad Quotes in Hindi For Whatsapp

जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !

अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है !

Hindi Sad Quotes

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !

लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी !

Sad Quotes in Hindi For Boyfriend

कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है !

किसी से इतना भी मत रूठा करो,
कि बाद में वह इंसान ही ना रहे !

सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए !

सैड कोट्स इन हिंदी

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !

अलविदा कहने में,
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी !

जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !

पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज,
और अब धोखा एक शक्स ने बड़ी,
तरकीब से मुझे तबाह किया !

अच्छा करते हैं वो लोग,
जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते !

दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है !

अब मुझे मोहब्बत के,
वादों पर हँसी आती है !

मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !

बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !

जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो,
आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,
और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं !

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !

दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Emotional Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । और यदि आप हमें कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकतें हैं । (धन्यवाद)

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
RELATED ARTICLES

Most Popular