
मोहब्बत को हद से गुज़र जाने देना आज
रोकना ना मुझे तुझ पर बिखर जाने देना आज
मै हो जाना चाहती हूं बस तेरी
मुझे तेरी बाहों मै सिमट जाने देना आज।

तुमको अपनी रूह में उतार लूं
खुद को तेरी चाहत में सवार लूं
नहीं चाहिए मुझे इस जहां से और कुछ भी
बस तुम मिल जाओ तो अपनी ज़िंदगी गुज़ार लूं।।।

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ

उसने मुझसे पूछा मुझ बिन कैसी होती है तुम्हारी ज़िंदगी
हमने भी मुस्कुराकर उनकी आंखो को बंद कर दिया
और कहा तुझ बिन ऐसी होती है हमारी ज़िन्दगी।

इतना प्यार तो मैंने खुद से नहीं किया
जितना प्यार मुझे तुझसे हो गया
किसी की परवाह ना था खुद से ज्यादा
जब से तुम मिले मैं बेपरवाह हो गया।

मोहब्बत क्या है समझो तो एहसास,
देखो तो रिश्ता कहो तो लफ्ज,
चाहो तो जिंदगी करो तो इबादत,
निभाओ तो वादा और मिल जाये तो जन्नत।

खुशबू की तरह मेरी हर सांस में
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है सागर को रेत नहीं,
कि नाम लिखकर उसे मिटा देंगे।

दूर हमसे जा पाओगे कैसे,
हमको भूल पाओगे कैसे,
हम वो खुशबू है जो सांसो में उतर जाए,
खुद अपनी सांसों को रोक पाओगे कैसे।

हंसना है हमें अपनी ज़िन्दगी तुम्हे बनाकर,
चाहना है हमें अपनी ख्वाहिश तुझे बनाकर,
हम नहीं जी सकते बिन तेरे एक पल भी,
हम जीना है तो अपनी ज़िन्दगी तुम्हे बनाकर।
love shayari for boyfriend
Nice
LikeLike