Best love shayari hindi mein to share your whatsapp status and social media stories with image. impress your girlfriend with shayari in hindi.
shayari hindi mein love
आहिस्ता आहिस्ता याद आ गया कोई,
मेरी हर सांस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रिया अदा करू उस अजनबी का,
इस नाचीज़ को इश्क़ करना सीखा गया कोई।
इश्क़ ने मुझे गुमनाम कर दिया,
सरे आम मुझे बदनाम कर दिया,
जब से लगा ये इश्क़ का रोग,
उसने मेरा जीना दुश्वार कर दिया।।।
जो दे खुशी के दो पल वो लम्हा ढूंढ रहा हूं,
जहां मिले साथ वो मंजर ढूंढ रहा हूं,
लोग ढूंढते है अपनी किस्मत की लकीर,
मै लकीर लिख दे वो कलम ढूंढ रहा हूं।।।
दस्तक दी आज दरवाजे पर किसी ने,
दौड़कर आया छोड़कर सब कुछ,
जैसे ही खोला दरवाजा मै दिल का,
उसी का हो गया मेरा सब कुछ।।।
तू कहे तो बादल बन जाऊं,
लेकर प्यार तुझ पर बरस जाऊं,
तू धरती बन कर मुझे बाहों में ले ले,
मै बूंदे बनकर तुझमें सिमट जाऊं।।।
तेरी ये मोहब्बत की गली भी अजीब है,
पता नहीं कहा ले जाएगी,
मै भटक रहा इन गलियों में,
ना जाने तेरे दिल तक कब ले जाएगी।।।
एक बात छिड़ी थी हमारे बीच,
हम तो ध्यान बातो में लगा रहे थे,
जब देखा हमने उनकी नज़रों में,
ऐसा लगा वो हमसे बातो बातों में दिल लगा रहे थे।।।
वो कौन सी साज़िश है जिसका शिकार हम हुए,
वो कौन सा मंजर है जिसमें गुमनाम हम हुए,
अपने गांव में तो शान से जीते है हम,
वो कौन सा शहर है जिसमें बदनाम हम हुए।।।
मिट्टी में मिला दे की “जुदा” हो नही सकती,
अब इससे ज्यादा मै “तेरी” हो नही सकती।
दहलीज पे रख दी है किसी “शख्स” ने आँखे,
रौशन तो कभी इतनी “दिया” हो नही सकती।
2 line love shayari hindi
माना कि मेरे इश्क़ में नादानी बहुत है,
पर तेरे जाने के बाद इसमें पानी बहुत है।
एक राज़ तुझसे कहूँ हमराज़ बन जा जरा,
करनी है कुछ गुफ्तगु अल्फाज बन जा जरा।
मेरी चाहतो की शाम उस दिन हसीन हो जाए,
जब मैं तुम्हे मांगू और हर तरफ आमीन हो जाए।
मुलाक़ातों में ज़रा फ़ासला रखा कीजिये साहब ,
क्योंकि वो कहते हैं न बेताबियों में इश्क़ खूबसूरत होता है।
घर जाते ही अपनी नजर उतार लेना,
हमने इश्क की नजरों से देखा है तुम्हें।
किसने पूछा , सचे प्यार की निशानी क्या है,
मैंने कहा,उसके दूर जाने के बाद किसी और से मोहब्बत ना होना।
👌👌
LikeLiked by 1 person
Superb
LikeLiked by 1 person
Very nice
LikeLike
It’s true
LikeLike