Popular Love shayari hindi mein best collection

Best love shayari hindi mein to share your whatsapp status and social media stories with image. impress your girlfriend with shayari in hindi.

shayari hindi mein love

Love shayari hindi mein

आहिस्ता आहिस्ता याद आ गया कोई,
मेरी हर सांस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रिया अदा करू उस अजनबी का,
इस नाचीज़ को इश्क़ करना सीखा गया कोई।

Hindi Love shayari zindagi

इश्क़ ने मुझे गुमनाम कर दिया,
सरे आम मुझे बदनाम कर दिया,
जब से लगा ये इश्क़ का रोग,
उसने मेरा जीना दुश्वार कर दिया।।।

Lamha hindi love

जो दे खुशी के दो पल वो लम्हा ढूंढ रहा हूं,
जहां मिले साथ वो मंजर ढूंढ रहा हूं,
लोग ढूंढते है अपनी किस्मत की लकीर,
मै लकीर लिख दे वो कलम ढूंढ रहा हूं।।।

Love shayari hindi me

दस्तक दी आज दरवाजे पर किसी ने,
दौड़कर आया छोड़कर सब कुछ,
जैसे ही खोला दरवाजा मै दिल का,
उसी का हो गया मेरा सब कुछ।।।

Badal hindi shayari

तू कहे तो बादल बन जाऊं,
लेकर प्यार तुझ पर बरस जाऊं,
तू धरती बन कर मुझे बाहों में ले ले,
मै बूंदे बनकर तुझमें सिमट जाऊं।।।

Mohabbat shayari hindi me

तेरी ये मोहब्बत की गली भी अजीब है,
पता नहीं कहा ले जाएगी,
मै भटक रहा इन गलियों में,
ना जाने तेरे दिल तक कब ले जाएगी।।।

Dil laga rahe the hindi shayari

एक बात छिड़ी थी हमारे बीच,
हम तो ध्यान बातो में लगा रहे थे,
जब देखा हमने उनकी नज़रों में,
ऐसा लगा वो हमसे बातो बातों में दिल लगा रहे थे।।।

Kaun si saazis hindi shayari love

वो कौन सी साज़िश है जिसका शिकार हम हुए,
वो कौन सा मंजर है जिसमें गुमनाम हम हुए,
अपने गांव में तो शान से जीते है हम,
वो कौन सा शहर है जिसमें बदनाम हम हुए।।।

Dahliz aur diya shayari

मिट्टी में मिला दे की “जुदा” हो नही सकती,
अब इससे ज्यादा मै “तेरी” हो नही सकती।
दहलीज पे रख दी है किसी “शख्स” ने आँखे,
रौशन तो कभी इतनी “दिया” हो नही सकती।

2 line love shayari hindi

माना कि मेरे इश्क़ में नादानी बहुत है,
पर तेरे जाने के बाद इसमें पानी बहुत है।

Ishq ki nadani shayari

एक राज़ तुझसे कहूँ हमराज़ बन जा जरा,
करनी है कुछ गुफ्तगु अल्फाज बन जा जरा।

Chahat aur dua shayari

मेरी चाहतो की शाम उस दिन हसीन हो जाए,
जब मैं तुम्हे मांगू और हर तरफ आमीन हो जाए।

Khoobsurat mulakat hindi shayari

मुलाक़ातों में ज़रा फ़ासला रखा कीजिये साहब ,
क्योंकि वो कहते हैं न बेताबियों में इश्क़ खूबसूरत होता है।

Ishq ki nazar shayari

घर जाते ही अपनी नजर उतार लेना,
हमने  इश्क की नजरों से देखा है तुम्हें।

Pyar Mohabbat hindi shayari

किसने पूछा , सचे प्यार की निशानी क्या है,
मैंने कहा,उसके दूर जाने के बाद किसी और से मोहब्बत ना होना।

4 comments

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

Gravatar
WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Google photo

You are commenting using your Google account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.