This rakhi dedicate your sister and brother the best rakshabandhan par shayri. New rakshabandhan shayari in hindi रक्षाबंधन शायरी 2020 collection

Rakshabandhan shayari in hindi
सावन की रिमझिम फुहार है,,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
अनोखा भी है, निराला भी है,,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,,
बचपन की यादों का पिटारा है,,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली।
भाई बहन का रिश्ता खास होता है,,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,,
प्रेम का मोहताज होता है.।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं….
आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें…
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
Rakshabandhan status in hindi
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं।
आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।
खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्योहार।
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
रक्षा बंधन की और शायरी पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं
- Rakshabandhan shayari in hindi
- Rakshabandhan shayari in English
Pyar ka bandhan shayari
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं।
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैं,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।
रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया,,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया।
आपकी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,,
दूर होकर भी आप दूर नहीं, होता हैं एहसास मुझे!।।
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।।
हमारे द्वारा लिखी गई अन्य हिंदी शायरी 2020 collection पढ़ने के लिए click kare
Rakshabandhan quote in hindi
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ार किलो की मेरी बहना है।
हमारे भाई जितना प्यार हमें कोई नहीं कर सकता Happy Raksha Bandhan to my dearest brother।।
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,,
मिले भाई को खुशियां हज़ार।।
मेरी तरफ से आप सभी भाई बहनों को राखी को ढेर सारी शुभकामनाएं। यह Rakshabandhan shayari 2020 का पोस्ट मैंने खास rakshabandhan के लिए लिखा है अच्छी लगे तो share जरूर करिए। और comment करके यह भी बताए की rakshabandhan shayari in hindi (रक्षाबंधन शायरी 2020) आपको कैसा लगा।
Amazing poem👍👍
LikeLike
Thank you Shivi
LikeLike
bahut hi acchi kavita hahi bhai-behan ke tyohar raksha bandhan pe …. main b koshish karungi ispe blog likhne ki
LikeLike
i like confidence like this… I’ll definitely visit there…and thank you so much
LikeLike