Note: अब आप किसी भी image को बिना download किए share कर सकते है। जिस image को share करना है उस पर long press करे फिर Pop-up ओपन होने के बाद share image पर क्लिक करे उसके बाद जिस प्लेटफॉर्म पर share करना चाहते है उसे select करे। (यह हमारे application पर अभी उपलब्ध नहीं है।)
Love shayari images 👇

अंधेरा है दिल में उजाला चाहता हूं
अगर तू इजाजत दे तो इस अंधेरे में
एक दिया तेरे नाम का जलाना चाहता हूं
और गर तू कहे तो ज़िन्दगी तेरे साथ बिताना चाहता हूं।

सब चाहेंगे कुछ पल साथ तेरे बैठकर
एक कप कॉफी का पीना
मेरा तुझसे रिश्ता ही अलग लगता है
मै चाहूंगा ये शाम हर रोज साथ तेरे जीना।

मुलाकात पहली थी मगर आज भी याद नया है
जिद्द पुरानी मगर मेरा जस्बात नया है
ये छोटा सा दिल मेरा जब से तेरे पास गया है
हर दिन सुहाना और हर शाम नया है।

तेरे होठों पर प्यारी सी मुस्कान लिख दूं
तेरे आंखो के नाम ये नशीली जाम लिख दूं
जान का क्या है एक दिन निकल जाएगा
मै अपनी हर सांस तेरे नाम लिख दूं।

तेरी ये प्यारी सी हंसी संभाल के रखूंगा
तेरा सोने सा बदन तराश के रखूंगा
जब आएगी तू मेरी इस वीरान सी ज़िन्दगी में
मै तेरा ईमान भी दिलो जान से रखूंगा।

घड़ी घड़ी तेरा इंतज़ार अब नहीं होता
रोज तेरा दीदार अब नहीं होता
वक्त है अब दो जिस्म एक जान होने का
अकेले ये दरिया पार अब नहीं होता।

तेरे चेहरे पर वो जो काला तिल है
पूरे बदन में अकेली महफ़िल है
नजर ना लग जाए तुझे इसीलिए
तेरी खिदमत में भेजा हुआ मेरा दिल है।

इस अंधकार में जलती दिया है तू
मेरे इस ख्वाब में बहती फिजा में हवा है तू
इस वीराने को महफ़िल में बदलकर रखने वाली
मेरे लिए तो इस जहां की खुदा है तू।

मत ले इम्तिहान मेरे प्यार का
जलता हूं मै रोज सब्र की आग में
कहीं ऐसा ना हो कि आए तू एक रात के लिए
और चंद पल में ही जला दू प्यार की बरसात में।

तेरे नफरत में भी प्यार छिपा है
तेरी ख़ामोशी में भी इजहार छिपा है
करना है तो कर ले हजार नखरे
तेरे इस नखरे में मेरा इंतज़ार छिपा है।