Table of Contents
Love Shayari in Hindi : प्यार एक एहसास है,जो दिमाग से नही दिल से होता है। प्यार वो नही जो कह कर दिखाया जाये। प्यार वो है जो छुप कर निभाया जाये। आपको किसी से प्यार हो जाना आपके वश की बात है। लेकिन आपके इस भावना को मंजूर करना या ना करना उनके ऊपर है। जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वो दुनिया के सभी बंधनो से ऊपर उठकर उस इंसान के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।
तो इसलिए दोस्तो प्यार का इजहार करने के लिए आज हम आपके लिए लव शायरी का यूनिक कलेक्शन लेकर आए है। जिसके माध्यम से आप अपने दिल की बात अपने दिलबर तक पहुंचा सकते है। इसमें हमने आपके लिए Love shayari for girl, Love shayari for wife, Love shayari for whatsapp, Love shayari sad, Love shayari dard bhari आपके साथ शेयर कर रहे है।
Love shayari
तेरी मोहब्बत का असर कुछ इस तरह हो रहा है
झुकी हुई पलकों से भी तेरा दीदार हो रहा है..!
कहां मिलते है ऐसे मौसम सुहाने
सफर तुम और कुछ ख्याल पुराने..!
पल दो पल आकर
मेरे संग बिताना तुम
इस रिमझिम बरसात
में मेरे हो जाओ तुम..!
ये दिल तेरी रूह से जुड़ गया
मैं तेरे प्यार में दीवाना हो गया..!
तुमसे मोहब्बत बेहिसाब होने लगी
मेरी धड़कन तेरी सांसो से जुड़ने लगी..!
तेरे इश्क की बारिश से मै भीगने लगी हूं
इस कदर मै तेरी रूह में मिलने लगी हूं..!
तेरे साथ होने से जिंदगी
मेरी हसीन लगती है
तेरी दिल्लगी से ही
मेरी सांसे चलती है..!
तुम्हे पाके मेरी जिंदगी में
खुशियां छाने लगी है
तेरी आशिकी मेरे
दिल को धड़काने लगी है..!
तेरी चाहत में मैं कही खो जाऊं
इस कदर सनम तुमसे इश्क फरमाऊं..!
Love shayari in hindi
तुम आए तो जिंदगी हसीन लगने लगी है
मेरी धड़कन तेरी सांसो से जुड़ने लगी है..!
- इमोशनल सैड शायरी
- ISHQ मोहब्बत शायरी
- सच्चे प्यार पर शायरी
अपने बेजुबान इश्क को एक नया मोड़ देता हूं
तेरी चाहत को अपनी धड़कन से जोड़ लेता हूं..!
तुम्हे देखते ही ये दिल मेरा
बेकरार होने लगा है
मुझे तुमसे इस कदर
प्यार होने लगा है..!
अगर इश्क सच्चा होगा तो यकीन मानिए
आपकी जिंदगी का हर दिन अच्छा होगा..!
ये नादान दिल तेरे
प्यार में रमने लगा है
तेरे इश्क का नशा मेरी
आंखों में छाने लगा है..!
तेरी खूबसूरत अदाओ में
मुझे इश्क नजर आता है
तुम्हे देखते ही ये
दिल तेरा हो जाता है..!
Love shayari two line
चुमकर तुम्हारे माथे को
तुम्हे दीवाना बनाऊंगा
इजहार ए इश्क बया कर
तुम्हे बाहो में भर दुनिया घुमाऊंगा..!
तेरी मोहब्बत का
खूमार दिल पर छाया है
क्योकि तुझे देख कर
मुझे इश्क नजर आया है..!
हर लम्हा मैं तेरे इश्क
का दीदार करता हूं
तुम्हे मैं अपने ख्वाबो
और खयालो में याद करता हूं..!
सुनो ना ये सावन जब भी बरसता है
ये दिल तुझसे मिलने को तरसता है..!
- सुन पगली स्टेटस
- हार्ट ब्रोकन शायरी
- लव शायरी फोर कपल्स
- रोमांटिक हार्ट टचिंग शायरी
इस दिल के दर्द
का कुछ तो मर्ज करे
दोनो को जरूरत है चलो लव करे..!
पहली दफा इश्क पर ऐतबार हुआ
मैंने पलके क्या झुकाई हर दिन
तेरी आशिकी का दीदार हुआ..!
Love shayari couple
तेरे इश्क का खुमार इस
दिल पर छाने लगा है
तेरी आंखों में मुझे
लव नजर आने लगा है..!
जब जब उन्होने हमसे इजहार किया है
तब तब हमने उन्हे दिल से प्यार किया है..!
हम तेरे इश्क में इस कदर खो जाते है
दिन हो या रात बस
तेरे ही ख्याल आते है..!
तेरी कातिल अदा से
मेरा दिल घायल हो गया है
तेरी चाहत में ये दीवाना पागल हो गया है..!
थोड़ा-थोड़ा करके मुकम्मल होता है
ये रूहानी इश्क सच्ची
चाहत से ही पूरा होता है..!
पल भर का ये इश्क नही
सदियो पुरानी ये मोहब्बत है
कैसे करे शिकवा तुमसे
हर सांस को तेरी चाहत है..!
Love shayari for girlfriend
तेरे इश्क का खुमार
इस दिल पर छाया है
तुझे देख कर ही मुझे
तुम पर इश्क नजर आया है !
तेरे प्यार का नशा इस
दिल पर छाने लगा है
तेरी कातिल अदाओ
पर यह दिल मरने लगा है!
खुशियो को तेरे
कदमो मे लेकर आएंगे
तेरे दिल की धड़कन
में हम बस जाएंगे !
रूहानी इश्क कभी खत्म
नही होता यह रूह से शुरू
और रूह में ही खत्म होता है!
तुम्हारा साथ देता है
सुकून-ए-इश्क मुझको
जिंदगी भर अपने दिल
मैं यूं ही याद रखूंगा तुझको..!
हर बरसात तेरे संग भीग
जाना है अब दुआ में भी
सिर्फ तुझको ही पाना है !
Love shayari for boyfriend
मै देखता रहूं तुम्हे सुबह
से शाम हो जाए तेरे इश्क
में यह रांझा बदनाम हो जाए..!
- फेसबुक शायरी
- किस्मत पर शायरी
- मौसम पर शायरी
- जिंदगी पर शायरी
- मिस यू सैड शायरी
मैं तेरे दिल की गहराई
में डूब जाना चाहता हूं
तेरी सांसो में मिलकर
मै तेरा हो जाना चाहता हूं!
तेरी जिंदगी में आकर तेरी
दुनिया को रंगीन कर देंगे
तेरी खुशी के लिए हम
तूफानों का रुख भी मोड़ देंगे!
तेरे दिल की सुर्ख दीवारो
पर नाम तेरा लिखा है
मेरी सांसो की गहराइयो
में तुम्हारा प्यार लिखा है..!
तेरी मोहब्बत मेरे दिल
में बसी है तेरे साथ होने
से ही मुकम्मल मेरी हस्ती है!
जिससे तेरी जीत हो
मुकम्मल हम वो राह
बन जाएंगे एक जन्म तो
क्या हम हर जन्म साथ निभाएंगे!
Romantic love shayari
जला के उम्मीद की समा
रोशन किया मोहब्बत को
तेरे मन की आंखों में
देखा मैंने अपने इश्क को !
पलकों से चांद पर
जो नाम लिखते है
उनके दिलों में ही
खुशियों के फूल खिलते हैं..!
खुशियों के हर एक एहसास
को तेरे कदमों में लाएंगे
एक जन्म तो क्या हर जन्म
में तुम्हारे साथ प्यार निभाएंगे !
जब से तुझे देखा है
दिल बस एक ही बात बोलता है
चुराके दिल मेरा गोरिया चली !
तेरा इश्क सागर जितना गहरा
है डूब गया तो निकल ना पाऊं
बस मन करे तैरता रहूं और
चाह कर भी किनारे ना आऊं !
जिससे तेरी जीत हो मुकम्मल वह
राह बन जाएंगे बेजान सी पड़ी तेरी
वीरान जिंदगी को फिर से सजाएंगे !
अगर हो इजाजत तेरी वफा
में हम पूरी महफिल सजा देंगे
रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे
फिर भी हम तुझे मना लेंगे !
Love shayari for boy
रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में !
तेरा इश्क फुल नही जो
मुरझा जाता है चांद और
सूरज नही जो आते जाते हैं
तेरा इश्क धतूरे जैसा है जो
बिन पानी भी खिल जाता है.!
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे !
जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है
तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है !
इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है !
तेरे कंधे पर सर रखकर
मेरे दिल को सुकून मिलता है
यही मेरी मोहब्बत का सबूत मिलता है !
मोहब्बत कब किससे हो जाए
इसका अंदाजा नही होता यह वह घर
है जिसका कोई दरवाजा नही होता..!
Final words on Love shayari
आशा करता हूं कि आप सभी दोस्तो को हमारी आज के लिए ब्लॉक पोस्ट Love shayari पढ़कर कैसी लगी। आप हमे जरूर बताएं। इन शायरियो को व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक, इंस्टाग्राम व पिंटरेस्ट के जरिए भी हमसे जुड़ सकते है। इसी तरह की रोमांटिक और यूनीक कंटेंट व HD इमेजेस वाली शायरियां सर्च करने के लिए हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।