95+ Self Confidence Quotes in Hindi



Self Confidence Quotes in Hindi : आत्मविश्वास का अर्थ है अपने आप में विश्वास रखना । दोस्तों आत्मविश्वास आपको किसी भी चुनौती के लिए तैयार करता है। यदि आपके अंदर आत्मविश्वास है तो यह आपके कम ज्ञान को भी बढ़ा देता हैं। आज हम आत्मविश्वास पर 100 से भी ज्यादा अनमोल विचार लाये हैं । जिसमे हमने Self Confidence Quotes in Hindi, आत्मविश्वास पर अनमोल विचार, Self Confidence Quotes Image आदि पोस्ट किया है जिसको आपको जरुर पढना चाहे ताकि आपका आत्मविश्वास और पढ़ सके । और अपने दोस्तों को जरुर शेयर करना चाहे ।

Best Self Confidence Quotes Hindi

जब आप खुद पर विश्वास करते हैं,
तो किसी दूसरे को समझाने की,
कोशिश नहीं करनी पड़ती है !

Self Confidence Image Hindi

 

यदि आपके पास आत्मविश्वास हैं तो,
आपने आधी बाजी खेलने से पहले ही जीत ली !

 

आत्मविश्वास हमेशा सही होने से नहीं,
बल्कि गलत होने का डर न होने से आता है।

Self Confidence Quotes in Hindi Image

 

हर बार जब हम अपने डर का सामना करते हैं,
तो हमारी शक्ति साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है।

 

सफलता पाने के लिए आत्म-विश्वास जरुरी है,
और आत्म-विश्वास के लिए तैयारी !

Self Confidence Status Image

 

किसी काम को करने का कौशल,
आपके काम करने से ही आता है !

 

पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी इसलिए नहीं डरता,
कि पेड़ डाल हिल रही है क्योंकि पंछी डाली में नहीं,
अपने पंखों पर भरोसा करता है,
अपने आप पर भरोसा करे !

Self Confidence Status in Hindi

आत्मविश्वास से सफलता मिलती है,
और सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है ।

Self Confidence Quotes in Hindi

 

जिंदगी में छोटी छोटी बातों में विश्वास रखें,
क्योंकि इन में ही आपकी POWER छुपी होती है !

 

हर वक्त Self Confidence रखो की तुम,
इस धरती पर सबसे आवश्यक मनुष्य हो !!

Self Confidence Status Image Hindi

 

किसी काम को करने का कौशल,
आपके काम करने से ही आता है !

 

सबसे खूबसूरत चीज जिसे आप पहन सकते हैं,
वह आत्मविश्वास है !!

Self Confidence Image Hindi

 

आत्मविश्वास की सुंदरता,
सीधी आपके चेहरे पर दिखती है !

 

आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं,
तब आपमें आत्मविश्वास आता है।

आत्मविश्वास पर अनमोल विचार

विश्वास और आत्मविश्वास ऐसे हैं जिन्हे आप हर दिन,
कमाते हैं, और इसे हर दिन कमाते रहेंगे !!

Self Confidence Quotes Image

 

दुसरे में अच्छाई देखना खुद में,
अच्छाई होने का एक अच्छा प्रमाण है !

 

जब आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं,
तो आपका मन शांत होता है,
तो आप कुछ भी कर सकते हैं !

 

टीम को अपने कप्तान के फैसलों पर,
विश्वास होना चाहिए !

 

राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार,
को बदलता है जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !!

 

अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो,
कि जो तुम्हें खोएगा,
एक दिन जरूर रोएगा !!

Self Confidence Quotes in Hindi

 

आत्म-विश्वास और आत्म-साहस,
आपकी सबसे बड़ी शक्ति है ।

 

अकेले रहने में कभी मत डरना,
क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है,
और कबूतर झुंड में !!

Self Confidence Quotes in Hindi

जीवन में सफल होने के लिए !
आपको दो चीजें चाहिएं !
अनभिज्ञता और आत्मविश्वास !

 

महान कार्य करने के लिए !
आत्मविश्वास पहली अनिवार्यता है !

 

जो Emotions से लड़ना,
सीख गया समझों वो जिंदगी,
जीना सीख गया !!

 

खुद को कभी भी किसी भी हाल में बिखरने मत देना,
क्योंकि लोग तो गिरे हुए मकान की,
ईट तक उठा ले जाते हैं ।

 

यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें,
तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे !

 

आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वही काम करो,
जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा डर लगता है !!

 

अपना आत्मविश्वास हासिल करने का
सबसे तेज तरीका डर पर काबू पाना है।

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Self Confidence Quotes in Hindi दोस्तों Self Confidence तो हर व्यक्ति के अंदर होना चाहे ताकि वह अपने हर कम को पुरे आत्मविश्वास से करें । तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा पोस्ट यदि आपको अच्छा तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताना और अपने दोस्तों सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करना धन्यवाद् ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top