Good Night Quotes in Hindi : हमें भूख लगने के बाद जैसे खाना जरुरी है वैसे ही सपने पूरे करने के लिए रात को सोना जरुरी है । इसी लिए सपने देखो जरुर देखो लेकिन उन सपनो को पूरा करने के लिए रात को सोना जरुरी है । इसी लिए हम आज लायें है Good Night Quotes in Hindi जिनको पड़ने के बाद आपके अंदर भी एक जोश आएगा और आप अपने दोस्तों को भी सोते समय यह शुभ रात्रि सुविचार भेज सकतें हैं ।
Best Good Night Quotes Hindi
दिन के अंत में अपनी साहस को ऊंचा रखें,
कल एक नया और बेहतर दिन होगा !
शुभ रात्री !
जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते हैं !
Good Night
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है !
Good Night
सपने पूरे करने के लिए,
नींद की बलि देनी पड़ती है !
Good Night
वक्त पर अपनी गलती ना मानना,
बहुत बड़ी गलती है !
Good Night
चलो अब सोते हैं,
कल फिर एक कहानी लिखेंगे !
शुभ रात्री !
ईश्वर आपके जीवन में खुशियां भरपूर दे,
ऐसी ईश्वर से कामना है मेरी !
शुभ रात्री !
रात को मेहनत करने वाला ही,
दिन के इम्तिहान में सफल होता है !
शुभ रात्रि !
हमेशा एक सपने के साथ सो जाना,
और एक उद्देश्य के साथ जागना याद रखें !
Good Night
जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो,
अपने हिसाब से जीने के लिए,
दो बार क्यों सोच रहे हो !
Good Night
वक्त का काम तो है गुजरना,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो !
Good Night
जो लोग पाँव से नहीं दिमाग से चलते हैं,
उनकी सफलता निश्चित है !
Good Night
Good Night Quotes in Hindi
अपने काम को इतने बेहतर तरीके से करो,
कि काम को भी गर्व हो कि तुम उसे कर रहे हो !
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये !
जीवन में प्यार भी उतना ही महत्वपूर्ण है,
जितना की भोजन !
शुभ रात्रि !
अपने सपनों के ऊपर भरोसा रखो,
भविष्य सुनहरा रहेगा !
Good Night
निराशा हमेशा आशा से पहले आती है,
और रात का अंधेरा सुबह से पहले आता है,
अब उम्मीद मत खोना क्योंकि चीजें,
नए दिन के साथ उज्जवल होंगी !
यह सोच कर सब को याद कर के सोते है हम,
पता नहीं ज़िन्दगी में कौन सी रात आखरी हो !
एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं,
एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं !
सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है !
Good Night
शुभ रात्रि सुविचार
यकीन रखिये ऊपर वाले का फैसले,
हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं !
Good Night
ठोकर लगने से भले ही चीजें टूट जाती है परंतु
इंसान ठोकर लगने से हैं बनता है !
शुभ रात्रि !
इस सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोये रात थक कर सो गई !
गुड नाइट !
दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है तभी उजाला करता है,
तुम भी लड़ो और उजाला करो !
Good Night
जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है !
तरक्की में सिर्फ ज्ञान का नहीं,
संगती का भी योगदान होता है !
उनके लिए उठना बहुत आसान होता है
जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते है !
शुभ रात्रि !
आगाज तो कर आज नहीं तो कल,
जीत की सुबह होगी !
Good Night
हर रात मुझे याद कर सोया करो,
दरवाजा थोड़ा खुला छोड़कर सोया करो,
हम भी आएंगे आपसे मिलने,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर,
सोया करो !
सपने सोते समय नहीं देखे जाते बल्कि,
सपने वह होते जो सोने नहीं देते !
Good Night
छोटी सी जिंदगी है हंस कर जियो,
क्योंकि लौटकर सिर्फ यादें आती है वक्त नहीं !
जिस चीज में दिल ना लगे,
उसमें जान लगा दो !
शुभ रात्रि !
दोस्तों कैसे लगा आपको यह Good Night Quotes in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया तो अपने दोतों को भी शेयर करें । (धन्यवाद्)