Morning is starting a day but good morning is very essential to rise a beautiful day. I hope your every morning become good morning and start beautyful day.
Wish your friends very good morning wish and give them a fantastic morning with share beautyful good morning Shayari image of this post.
Don’t forget leave feedback about this good morning Shayari post.
Good morning love shayari hindi

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुम्हे देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क़ है या दीवानगी मेरी,
हर सुबह मुझे तेरी याद सताने लगी।

अच्छा लगता है,
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे खूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
कोई हसीन शाम के साथ।

हर सुबह आपको सताना हमे प्यारा लगता हैं
सोये हुए नींद से जगाना हमे अच्छा लगता हैं
जब भी किसी की याद आती हैं तो
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता हैं।

लबों पे मुस्कान आंखों में ख़ुशी,
गुम का कोई काम ना हो,
हर नई सुबह लाए इतनी ख़ुशी,
जिसके ढलने कि कोई शाम ना हो।

हवाओं के साथ एक अरमान भेजा है,
इश्क़ का मोहब्बत से सलाम भेजा है,
समय मिले तो ज़रूर कुबूल करना,
हमने एक नई सुबह का पैग़ाम भेजा है।

बस इतना सा ही मुझे ख्वाब चाहिए,
हर सुबह तू मेरे साथ चाहिए।

तुमसे ही सुबह होता है मेरा,
तुमसे ही होती शाम है,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुमसे,
कि अब तो हर सांस में तेरा ही नाम है।

सुबह की चाय के साथ ना जाने क्यूं,
तुम्हारी यादें भी चली आती है।

सुबह का नई किरण खुशी दे आपको,
हर सुबह नई हंसी दे आपको,
आपके नसीब में ना हो गम,
रब ऐसी खुशहाल ज़िन्दगी दे आपको।
I hope you enjoy this good morning Shayari. I’ll continue to write beautyful post like this good morning Shayari and much more.
This is awesome shayari blog. Here find different and New shayari
LikeLike
Fantastic nice line
LikeLike