Say your life partner to romance with this heart touching Romantic love shayari in hindi and feel your love together.
Share it on your whatsapp status Facebook story and other social media platforms.
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,
अभी तो सिर्फ नज़रे झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका।
सोए अरमा तू जगा के तो देख
सभी हक है तुझे तू जता के तो देख।
वो कहती है हम उनकी झूठी तारीफ करते है,
ऐ खुदा एक दिन आइने को जुबां दे दे।
झुक कर तेरे आगे आज ये इकरार करता हूं,
खुद से ज्यादा मै तुमसे प्यार करता हूं।
मुझे ये दिल को बीमारी ना होती,
अगर तू इतनी प्यारी ना होती।
कहा जाएंगे हम तुझे छोड़कर,
तेरे बिना रात नहीं गुजरती ज़िन्दगी कहा गुजरेगी।
लोगो ने रोज नया मांगा खुदा से
एक हम ही थे जो रोज तुझे मांगा।
लब्जों से कहा लिखी जाती है बेचैनिया मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयों से पुकारा है।
बहुत मन हो रहा आज उसे छूने को,
ऐ ख़ुदा कुछ पल के लिए मुझे हवा बना दे।
ये कैसी ख्वाहिश है कि मिटती ही नहीं,
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नज़र हटती ही नहीं।
इश्क़ के नशे में चूर होता जा रहा हूं,
तुम्हे लिखते लिखते मशहूर होता जा रहा हूं।
दिल को तेरी कमी जब सताने लगी,
रूठ कर नींद आंखो से जाने लगी।
मेरी किताब में ज़िन्दगी का मतलब तुम हो,
और तुम कहती हो जीना छोड़ दो।
लिखना है मुझे उन गहराईयों को,
जिसे पढ़े सब पर समझो सिर्फ तुम।
रास्ते कहा खत्म होते है ज़िन्दगी के सफ़र में,
मंजिल वहीं जहां मोहब्बत मिल जाए।
[…] this top 10 best love shayari hindi collection Romantic shayari for girlfriend and boyfriend. new 2020 […]
LikeLike
[…] love shayari status in hindi to share your whatsapp status Facebook story and Instagram story. Romantic love shayari and hindi sad love […]
LikeLike