दीपावली भारत में हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है। भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है। दीपों का ख़ास पर्व होने के कारण इसे दीपावली या दिवाली नाम दिया गया है। इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाने वाला यह महापर्व, अँधेरी रात को असंख्य दीपों की रोशनी से प्रकाशमय कर देता है। आध्यात्मिक रूप से यह ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को पड़ रही है.
इस दिन को ख़ास बनाने के लिए हम लेकर आये हैं दिवाली की शुभकामनाएं संदेश, प्यार भरे मैसेज, इमेज और शायरी का एक छोटा सा संग्रह। जिनका उपयोग आप अपने दोस्तों, परिवारवालों या रिश्तेदारों को दिवाली की प्यार भरी बधाई देने के लिए कर सकते हैं। जिनसे उनकी दिवाली और भी स्पेशल हो जाएगी। आप इन Diwali Wishes को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स (Facebook, WhatsApp or Instagram) पर भी शेयर कर सकते हैं। उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट(Diwali Wishes in Hindi) ज़रूर पसंद आएगी। आपको दिवाली की शुभकामनायें!
This is the best collection of Happy Diwali Shayari, Status, Images, Greetings, SMS, Messages, and Diwali Wishes in Hindi. Download free 100+ high-quality Diwali Wishes images and share them to your loved ones.
Diwali Wishes in Hindi 2022
दीपक की पवित्र ज्योति आपको और आपके परिवार को हमेशा आलोकित करती रहे.
शुभ दीपावली!
आप सभी को दिवाली 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं..
शुभ दीपावली!
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!
दिये की रौशनी से सब ॲंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये.
शुभ दिवाली!
दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली!
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली!
Deepavali Wishes in Hindi
आप सभी को के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं..
शुभ दीपावली!
लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।
शुभ दिवाली 2022
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
शुभ दीपावली!
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!
Diwali Wishes in Hindi Shayari
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो.
शुभ दिवाली!
सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माॅं लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर..!
शुभ दीवाली !
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..
हैप्पी दिवाली!
दीपक जैसे चमके भाग्य आपका,
फुलझड़ी जैसे खिले जीवन आपका,
फूलों जैसे महके जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ दिवाली की शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली!
सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और
अपनों का प्यार मिले
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो!!
Happy Diwali.!
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दिवाली आपके लिए बहुत खास हो।
शुभ दीपावली!
दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
दीयों का प्रकाश आपके जीवन को खुशियों से भर दे। शुभ दिवाली!
देवी महालक्ष्मी की कृपा से, आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो। शुभ दिवाली
हर मन में जब दीप जलेगा, तभी दिवाली पर्व मनेगा।
शुभ दिवाली!
दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो.
दीपावली की शुभकामनाएं!
हम उम्मीद करते हैं कि यह रौशनी का त्यौहार आपके जीवन में प्रसन्नता और आनंद लाये।
शुभ दीपावली!
Diwali Wishes in Hindi Images
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमे माॅं लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई।
Shubh Diwali.
रौशनी से हो रौशन हर लम्हा आप का,
हर रौशनी सजे इस साल आपके आँगन में,
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें,
हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में।
Happy Diwali.
दिए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली!
हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!
सब मीठे मीठे पकवान खायें,
सेहत में चार चाॅंद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाॅंद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जायें,
दिवाली की शुभकामनाएं।
Happy Diwali.
Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp
तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया,
दिवाली मुबारक हो!
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
Happy Diwali.
इस दीवाली जलाना हजारों दीये
खूब करना उजाला खुशी के लिये
एक कोने में एक दीया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये।
दिवाली की शुभकामनायें !
Hindi Diwali Wishes for Friends
झिलमिल दीपों की आभा से प्रकाशित,
ये दिवाली आपके घर आँगन में आये,
धन धन्य सुख समृद्धि और ईश्वर
का अन्नत आशीर्वाद लेकर आये।
हैप्पी छोटी दिवाली!
कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मी जी आयें आपके द्वार,
सुख, संपत्ति मिले आपको अपरमपार,
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार…
शुभ दीपावली!
दिवाली कुछ नही है एक नाम रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा ये सलाम रोशनी का,
घर के आंगन में जलता हुआ वो दिया,
आया है लेकर पैगाम रोशनी का.!!
शुभ दिवाली!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से।
दिवाली मुबारक हो!
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही दीए की तरह जगमगाते रहें।
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली, हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
शुभ दिवाली!
दीपावली की शुभकामनायें
खुशियों की बौछार हो आपके संसार में,
लक्ष्मी जी की कृपा रहे आपके घर द्वार में।
शुभ दीपावली!
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपों का त्यौहार दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई है,
नए नए उपहार दिवाली लायी है,
खुशियों का संसार दिवाली लायी है।
शुभ दिवाली!
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपों का त्यौहार दिवाली,
खुशियों का संसार दिवाली,
वनवास पूरा कर आये श्रीराम।
अयोध्या के मनभाये श्रीराम।।
घर-घर सजे, सजे हैं आँगन।
जलते पटाखे, फुलझडियां बम।।
पहनें नये कपड़े, खिलाते हैं मिठाई,
देखो देखो दीपावली आई।।
शुभ दीपावली!
दिवाली विशेस इन हिंदी
चौदह वर्ष के वनवास को पूरा कर राम लला के अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले दीपों के पर्व दीपावली की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
आप सभी देशवासियों को छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दियों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो…
Happy Diwali.
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें!
हर अंधेरा मिटेगा, एक चिराग जलाकर तो देखो!
स्याह मन का मिटेगा, किसी के चेहरे पर एक मुस्कान लाकर तो देखो!
दिवाली की शुभकामनाएं!
Happy Diwali Wishes in Hindi Shayari
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
आपको दीपावली ढेरो शुभकामनाएं!
होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों का कभी साम न हो।
शुभ दीपावली… Happy Diwali.
नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपको मिले खुशियों का संसार,
आपको मिले सब का प्यार,
जिंदगी का हर पल अपनों के साथ हो,
इसी कामना के साथ दीपावली मुबारक हो।
हर गली, हर चौराहा, हर घर रोशन होगा,
दीपों की रोशनी में सब कुछ मंगल होगा,
सबका साथ और अपनों का प्यार होगा,
यही अपना दीपावली का त्योहार होगा।
हैप्पी दीपावली !!
फूलों की तरह मुस्कुराते दीप जलाना,
अपनी और दूसरों के जीवन में खुशियां लाना,
दुख दर्द भूल कर सबको गले लगाना।
हैप्पी दीपावली!
झिलमिलाते दीपों की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
खिले हुए फूलों की तरह खिलता रहे जीवन आपका,
आंखों में देखे सपने सारे सच हो आपके,
इसी की दुआ के साथ दीपावली मुबारक हो।
इस दिवाली एक दुआ मांगते हैं भगवान से,
चाहते है खुशी आपके पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए पूरे दिल-ओ-जान से।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
दिवाली है रोशनी का त्योहार,
जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,
कर देता है सुख समृद्धि की बहार,
मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार.
हैप्पी दीपावली!
दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।
आपस में प्रेम की गंगा बहे,
आकाश की तरह व्यापार बढ़े,
खुशियों का घर संसार बने,
यही दुआ है रब से
आपके घर खुशियों भरी दीपावली मने।
दिवाली के दीप जले,
रोशन हो आपका घर संसार,
पूरा हो हर एक अरमान,
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली।
Happy Diwali
खुशियां हो overflow,
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!
यही कामना है कि इस दिपावली आपकी किस्मत चमके,
आपके उपर हो माँ लक्ष्मी की कृपा और आपके घर खुशिया बरसे।
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली।
खुशियों का त्यौहार है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी जी गणेश जी की पूजा का दिन है दिवाली,
अपनों का ढेर सारा प्यार है दिवाली।
Wish You A Very Happy Diwali…
दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं.
शुभ दिवाली!
दिवाली के इस शुभ अवसर पर मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये
ख़ुशी के इस माहौल में हमको भी शामिल कीजिये!
दीपावली का ये शुभ त्यौहार,
जीवन में लाये आपके खुशियाँ हजार,
लक्ष्मी-गणेश जी विराजे आपके द्वार,
खुशियों से भर जाये आपका संसार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!
आई दिवाली संग खुशियाँ हजार लेकर
मनाओं हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हँसते मुसकुराते दीप आप जलाना
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना
दीपावली पर दिल सबके मिलते रहे
शिकवे गीले दिलों के सब मिटते रहे..!
शुभ दीपावली!
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आप के घर में हमेशा अमंग और आनंद की रौनक हो. इस पावन मौके पर आप सब को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
|| ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली!
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले.
शुभ दीपावली!
फूलों की सजी थाली हो,
आपके आस-पास बस खुशहाली ही खुशहाली हो,
भगवान श्रीराम से करेंगे यही दुआ,
आपका हर दिन दिवाली ही दिवाली हो।
दिवाली की ढेरों बधाई।
खुशियों के साथ हँसते हुए तुम दीप जलाना,
जीवन में नयी-नयी खुशियों का खजाना लाना,
बुराई को भूलकर चलें अच्छाई पर,
दुश्मन को भी आज तुम गले लगाना।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ, Happy Diwali…
तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे ही घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वच्छ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये.
शुभ दीपावली!
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!
शुभ दीपावली!
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।