Top 10 Independence Day Shayari in Hindi


आज़ादी के इस अमृत महोत्सव पर हम लेकर आये हैं ख़ास आपके लिए 10 सबसे बेहतरीन देशभक्ति से भरी स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Shayari), जो आपको ज़रूर पसंद आएँगी।

Independence Day Shayari in Hindi

Independence Day Shayari in Hindi

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी चीज कोई नही,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज़ दी,
वतन से बड़ी चीज कोई नही।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।
जय हिंद जय भारत

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…

खूब बहती है अमन की गंगा, बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा, रहने दो
लाल हरे रंग में ना बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।

आज के दिन उस मंज़र को याद करे
शहीदो की देश भक्ति को याद करे
जब मिली थी आजादी हमको खून के बदले
आओ उन देश प्रेमियो को याद करे।

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो धरती हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

Independence Day Images >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top